विद्युत विभाग सड़क मार्ग के सटे गाड़ रहा पोल हो सकती है बड़ी दुर्घटना
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 30, 2025
- 91 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--हटा मरहिया पथ पर विद्युत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तार और पोल खींचे जा रहे हैं। बता दें की जो तार और पोल खींचने का काम चल रहा है वह बिल्कुल काली करण रोड से बहुत ही निकट है। रात्रि के समय काल में वहां साइड लेने के क्रम में तेज लाइट के होने के कारण कभी भी तार और पोल से वाहन टकरा सकते हैं जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने की आशंका सदा बनी रहेगी। यही नहीं यदि सरकार रोड का चौड़ी करण करना चाहे तो सभी तार और पोल को वहां से हटाना पड़ेगा जिससे विभाग का डबल पैसा खर्च होगा। मार्ग के दोनों तरफ सरकार की जमीन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन विभाग अपनी जमीन में काम करना नहीं पसंद कर रहा है। रोड के किनारे किसानों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है और धान की रोपाई हो चुकी है और पानी भी किसी-किसी खेत में लगा हुआ है। पानी की तरह बहाये जा रहे सरकारी राशि का उपयोग यदि जमीन की माफी कराकर विभाग के द्वारा पोल गाड़ने के लिए उपयोग किया जाता तो न दुर्घटना होने आशंका रहती न भविष्य में चौड़ीकरण करने में कोई परेशानी होती। लेकिन विभाग इन सब बातों को नजरअंदाज करके ठेकेदारों के माध्यम से काम को कराते नजर आ रहा है। इस तरह से सरकार योजनाएं जहां भी होती है वह योजना नजर अंदाज करके करने की परंपरा बनती चली जा रही है जो ठीक नहीं है। यदि सचमुच इन बिंदुओं पर विचार करके काम कहीं भी सरकार के द्वारा किसी विभाग का कार्य कराया जाए तो एक हद तक सरकारी राशि के दुरुपयोग को रोका जा सकता है।


रिपोर्टर