विडियो कांफ्रेंसिंग से डीएम ने की बैठक


रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास के द्वारा वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण काय प्रमंडल, सासाराम- 1, सासाराम - 2, डिहरी एवं बिक्रमगंज, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, सासाराम / डिहरी के साथ बैठक की गयी। 

उक्त बैठक में निम्नांकित निर्देश दिया गया, जो निम्न प्रकार है,

 आये दिन शिकायत मिल रही है कि विद्युत आपूर्ते की कटौती बिना किसी ठोस कारण एवं बिना गम्भीर खराबी के कारण मिस्त्रीयों के द्वारा काट दिया जाता है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति डिहरी एवं सासाराम को निदेश दिया गया कि किसी गम्भीर खराबी अथवा तकनीकि खराबी के अलावे किसी भी परिस्थिति में विद्युत आपूर्ति को बाधित नहीं किया जायेगा । विद्युत आपूर्ति को बाधित करने के पूर्व सक्षम पदाधिकारियों की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही करते हुये मरम्मत का कार्य तुरत करवाना सुनिश्चित किया जाय। किसी भी परिस्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होने पाये। सभी प्रखंड विकस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति एवं कटौती से संबंधित कार्यों का प्रतिदिन अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगें।पथों की स्थिति, आर०आर०एस०एम०पी० योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजन एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सम्पर्क योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की गयी । समीक्षोपरान्त कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, सासाराम - 1, 2, डिहरी एवं बिक्रमगंज को निदेश दिया गया कि दिनांक 09.09.2025 तक सभी पथों की मरम्मत एवं निर्माण कार्यो को पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त जिन पथों के निर्माण हेतु निविदा हो चुका है, उसके निर्माण कार्य को प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि अगले सप्ताह यानि 10.09.2025 को भौतिक सत्यापन का कार्य कराया जायेगा, उसमें यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होगी तो उसे गम्भीरता से लिया जायेगा।हर घर नल-जल एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, रोहतास एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि नल-जल योजनायों के तहत कियान्वित योजनाओं का भौतिक रुप से सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे के सभी योजनायें सही ढंग से कार्य कर रहा तथा सभी योजनाओं के पेयजलापूर्ति नियमित रुप से हो रहा है। और जो योजना बंद हो उसे शीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित किया जाय।माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा जीविका के अन्तर्गत महिला रोजगार योजना अन्तर्गत दिये जाने वाली 10,000 की राशि के संबंध में ऑफलाईन एवं ऑन लाईन आवेदनों को प्राप्त कराया जाना है। इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे इसकी सत्त निगरानी रखेंगें कि कोई भी विचौलियों / दलालों के द्वारा पैसा लेकर आवेदन पत्र भरवाने की कार्रवाई नहीं की जाय यदि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त सभी योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के संबंध में प्रतिदिन अनुश्रवण करेगें एवं संबधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उससे संबंधित प्रतिवेदन अद्योहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे। इसके अतिरिक्त यह निदेश दिया गया कि जिन-जिन विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा आम नागरिकों / पदाधिकारियों के द्वारा फोन किये जाने पर फोन का उत्तर नहीं दिया जाता है, उसके संबंध में भी समुचित कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन अनुशंसा के साथ भेजवाना सुनिश्चित किया जाए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट