जितिया पर्व को लेकर आपातकालीन विभाग ने जारी किया निर्देश


रोहतास।प्रत्येक वर्ष लोक आस्था का पर्व जितिया लोगों द्वारा बहुत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दौरान व्रती सोन नदी, सहायक नदी सहित अन्य नदियों, नहरों, तालाबों के किनारे भारी संख्या में इकठ्ठा होती है। ऐसे में किसी भी प्रकार की असावधानी हादसे का कारण बन सकती है।

इन हादसों के रोकने के लिए निम्नलिखित बातों पर ध्यान दें:-


सामान्य नागरिक

क्या करें               

निर्धारित मार्गो पर ही चले और गाड़ियों को निर्धारित स्थलों पर ही पार्क करें। बच्चें/महिलाएं/बुजुर्ग अपने पास घर का पता और फोन नम्बर अवश्य रखें। किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकृत पदाधिकारियों/स्वयं सेवकों से सम्पर्क करें। किसी व्यक्ति की डूबने की सूचना प्राप्त होने पर जिला आपातकालीन, रोहतास के दूरभाष संख्या 06184226093 / 06184226072 पर सम्पर्क करें।क्या न करें -खतरनाक घाटों की ओर या तलाब, नहर के गहरे पानी में न जाएं।नहर एवं तलाब के पानी में उतरने से पहले उसे अच्छी तरह जांच लें।नदी के खतरनाक किनारों या ऐसे क्षेत्रों से बचें जहां किनारों का ढहना संभव हो। दि तैरते हुए थकान या मांसपेशियों में जकड़न महसूस हो तो तुरंत पानी से बाहर निकल जाएं। पानी में गिरते समय किनारे के समानांतर तैरने की कोशिश करें जब तक आप खतरे से बाहर न निकल जाएं। हमेशा परिवार के सदस्यों के साथ तैराकी करें ताकि जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद कर से सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट