चेकिंग में डीएम का बालिका प्रेम छलका


रोहतास। जिला पदाधिकारी उदिता सिंह का बालिका-प्रेम देखकर खुश हुए कोचस के नगर पंचायत-वासी। लोगों ने की बखूबी प्रशंसा। जिले के कोचस में निरीक्षण करने पहुँची जिला पदाधिकारी सड़क किनारे एक छोटी-सी बच्ची को बर्तन धोते देख भाव-विह्वल हो गयीं। उन्होंने बच्ची और उसके परिजनों से मिल उसे स्कूल भेजने की नसीहत दी। जिला पदाधिकारी ने अपने साथ रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय को निर्देश दिया कि सोमवार तक बच्ची का नामांकन हर हाल में सुनिश्चित कर रिपोर्ट दें। गरीब-परिवार की कन्याओं की शिक्षा को लेकर उदिता सिंह काफी गंभीर दिखीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट