
ईद ए मिलाद मनाया गया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 06, 2025
- 35 views
रोहतास । ईद का अर्थ "उत्सव" तथा मिलाद का अर्थ "जन्म" है। अतएव ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जानेवाला दिन मिलाद-उन-नबी पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के रूप में मनाया जाता है। उक्त बातें जिला के प्रख्यात सर्जन तथा बिहार भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य डॉ0 सचिन कुमार सिंह ने शहर में बीते शुक्रवार की देर शाम ईद-मिलादुन्नबी की निकली जुलूस के दौरान मुस्लिम भाइयों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ईद-मिलादुन्नबी का दिन सिर्फ जश्न का ही नहीं, बल्कि रूह को पाक करने का भी है। डॉ0 सचिन ने कहा कि यह त्यौहार हमें मोहब्बत, अमन और भाईचारे का पैग़ाम देता है। इसे मोहब्बत और अकीदत के साथ याद किया जाता है। इस मौके पर निकली जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों में घूमते हुए शांति का पैग़ाम देर शाम तक देती रही। मस्जिदों में ख़ास नमाजें पढ़ी गयीं और गलियों को रोशनियों से सजाया गया। इस मौके पर शहर के कई इलाके में मोहम्मद साहब की शान में नात-ए-शरीफ़ पढ़ी गयी।
रिपोर्टर