
पति का आरोप पत्नी ने ब्रेड पकौड़ा में खिलाया जहर,तबीयत बिगड़ी, पति सदर अस्पताल में इलाजरत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 12, 2025
- 39 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिला मुख्यालय शहर भभुआं शहर सदर अस्पताल में इलाजरत पति का आरोप पत्नी ने बुलाकर ब्रेड पकौड़ा में खिलाया जहर, घटना गुरुवार दिन लगभग 1 बजे की बताई जा रही है। जिला अन्तर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी भोला साह के 32 वर्षीय पुत्र पिंटू साह जिनकी पत्नी सविता देवी पहले से दो बच्चों को अपने साथ में रखकर भभुआं रहती थी, वही दो बच्चे पिंटू साह के साथ गांव में रहते थे। सदर अस्पताल में इलाजरत पति ने बताया कि मेरी पत्नी ने फोन कर बोली कि भभुआं आइए और बच्चों के साथ मुझे घर ले चलिए। पति का आरोप है की जब वो भभुआं पहुंचा तो पत्नी अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक दरवाजे पर बैठाकर ब्रेड पकौड़ा खाने के लिए दिया, जिसके बाद वो बच्चों को साथ लाने के लिए बोलकर चली गई।ब्रेड पकौड़ा खाने के कुछ समय बाद चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगा, स्वास्थ्य बिगड़ता देख एक महिला ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। अब इस मामले में सच्चाई क्या है प्रशासनिक जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
रिपोर्टर