शराब के नशे में उपप्रमुख को धमकाने वाले दो जेल


रोहतास। जिले के चेनारी थानाक्षेत्र के टेकरी में ग्रामीणों के द्वारा दो पियक्कड़ों को पकड़कर किया गया चेनारी थाने को सुपुर्द। शराब के नशे में पकड़े गये दोनों पर चेनारी के उप प्रमुख विकास कुमार को धमकाने का आरोप। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने प्रेस को बताया कि पकड़े गये  संजय पाण्डेय शिवसागर थानाक्षेत्र के सोनहर गाँव के निवासी हैं, जबकि  धर्मेंद्र पाठक भावाडीह करगहर थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। इन दोनों के ब्रेथ एनालाइजर से जाँच करने पर शराब सेवन की पुष्टि हुई है। दोनों की चिकित्सीय जाँच भी करायी गयी।  इस संबंध में आवेदक  के द्वारा दिये लिखित आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट