
अब आपकी बारी है भीतर घातीयो से रहे सावधान,जाती पति से ऊपर उठकर करें मतदान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 10, 2025
- 152 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की लेखनी से
दुर्गावती(कैमूर)-- बिहार में विधानसभा के चुनाव का बिगुल बज चुका है और टिकट के लिए मारामारी जारी है दल बदल कर लोग भी मैदान में आएंगे ऐसे दल बदलुओ को विशेष रूप से पहचान की जरूरत है क्योंकि जनता के साथ ये दल बदलू बहुत बड़ा धोखा किए है और जनता के विश्वास को तोड़े है।जिस उम्मीदवार को टिकट मिलेगा वह मैदान में आकर लोगों के बीच चिकनी चुपड़ी बातों को रखेगा और अपनी साफ छवि और अपने कामों के वल पर वोट मांगने का प्रयास करेगा। वही पार्टी में जिसे जिसे टिकट नहीं दिया वैसे बिछुब्ध लोग उस उम्मीदवार को हराने के लिए जी जान लगा देंगे ऐसी स्थिति में जनता को सोच समझ कर मतदान करना होगा। आम जनमानस को चाहिए कि जाति पाती से ऊपर उठकर उम्मीदवारों के स्वभाव चाल चरित्र को देखते हुए तथा पार्टी के घोषणा पत्र और उनके सिद्धांतों को देखते हुए जाति पाती से ऊपर उठकर वोट करना चाहिए। प्रत्येक पांच साल के बाद जनता को अवसर एकबार मिलता है अपना नेता चुनने का ऐसी स्थिति में अपना भविष्य तय करने के लिए और बिहार के निर्माण के लिए मिले अवसर को गवाना नहीं चाहिए। बिहार में आज भी नेताओं की मानसिकता जाती पाती के आधार पर टिकट देने की जो परंपरा है वही आज भी जारी है इस तथ्य को जनता को समझने की जरूरत है। विकास के लिए किए गए काम किसी जाति पाती के लिए नहीं होते रोड हॉस्पिटल विद्यालय सिंचाई रोजगार पर सबका अधिकार है इसलिए अपने अधिकार को पहचानने की जरूरत है वरना पांच साल कोसने के सिवा कुछ हाथ आने वाला नहीं रहेगा। नेताओं के द्वारा खोखले वादे लोक लुभावने पैकेज पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। यदि नेता पढ़ा लिखा योग्य चाल चरित्र स्वभाव वाला रहेगा जो जनता से दो बातें प्यार से कर सके तो काम भी अच्छा करेगा इस बात पर ध्यान होना चाहिए चाहे किसी जाती का उम्मीदवार हो। मतदान के दिन आप सब शत प्रतिशत मतदान में भाग लेने का प्रयास करें आपका बहुमूल्य वोट ही आपके भाग्य का निर्माण करेगा और आपके विकास का रास्ता तथा आपके भविष्य का दरवाजा खोलेगा।आप सब जनता को कुटिल कपटी तथा बरगलाने वाले नेताओं से सदा सावधान रहे ने की जरूरत है।
रिपोर्टर