
सासाराम विधानसभा उम्मीदवार आशुतोष सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 21, 2025
- 3 views
रोहतास। जिला के सासाराम विधानसभा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आशुतोष सिंह ने नगर थाना में जन सुराज पार्टी प्रत्याशी बिनय कुमार सिंह पर आंख निकालने तथा हत्या करने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में एनसीपी प्रत्याशी आशुतोष सिंह ने रोहतास एसपी रौशन कुमार से सुरक्षा तथा कारवाई की गुहार लगाई।
एसपी रौशन कुमार ने एनसीपी प्रत्याशी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आश्वासन भी दिया है।
एनसीपी प्रत्याशी आशुतोष सिंह ने बताया कि सासाराम में स्क्रटुनी के दौरान जन सुराज के प्रत्याशी विनय कुमार सिंह के दो जगह नाम होने की शिकायत पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय के समीप आग बबूला हो उठे और दोनों आंख निकाल कर निर्मम हत्या करने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत नगर थाना सासाराम में दर्ज कराते हुए रोहतास एसपी से मुलाकात कर जानकारी दी। जिस पर एसपी रौशन कुमार ने आवेदन पर जांच कर सुरक्षा मुहैया कराने की आश्वासन दी है।
रिपोर्टर