प्रशासन ने बूथों का दौरा कर लिया सुरक्षा का जायजा

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- आगामी 11 तारीख को होने वाली चुनाव के मद्दे नजर दुर्गावती थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में बूथों का दौरा कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए आज प्रखंड के कई बूथो का दौरा किया गया, ताकि आम जनता को मतदान करने में कहीं से भी कोई परेशानी न हो। थाना क्षेत्र के दुर्गावती विद्यालय चोगड़ा विद्यालय डुमरी भेरिया सहित कई विद्यालयों का जायजा लेते हुए उसके रास्ते का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही मतदाताओं से मिलकर आने वाले परेशानियों के विषय में जानकारी ली गई ताकि मतदान के समय कहीं से भी कोई असुविधा न हो। इस जागरूकता अभियान से जनता में एक उत्साह आएगा और जनता भी निर्भीक होकर अपना मतदान कर सकेगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट