युवती का शव मिला तालाब में मौके पर पहुंची प्रशासन कर रही जांच
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Nov 08, 2025
- 158 views
कैमूर-- जिला के सोनहन थाना क्षेत्र महुअत पंचायत अंतर्गत अलीपुर गांव के तालाब में मिला युवती का शव मौके पर पहुंची प्रशासन कर रही जांच। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खुशी कुमारी उम्र लगभग 20 वर्ष पिता स्वर्गीय संतोष साह युवती अपने ननिहाल थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में रहती थी, जो शुक्रवार देर शाम से ही घर से लापता थी, परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था। शनिवार की सुबह पास के गांव अलीपुर ग्रामवासियों द्वारा गांव के तालाब में एक युवती की शव को तैरते हुए देखा गया, जिसकी सूचना आस पास के गांवों में फैल गया मौके पर पहुंच परिजनों द्वारा युवती की पहचान खुशी कुमारी के रूप में किया गया। मृतका के परिजनों द्वारा बताया गया कि युवती को मिर्गी का भी बीमारी था जिसका इलाज चल रहा था।, ग्रामीणों द्वारा थाना प्रशासन को भी सूचित किया गया, मौके पर पहुंच थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा किया गया, साथ ही फॉरेंसिक जांच की टीम द्वारा भी मौके पर पहुंच कर जांच किया गया। जिसके उपरांत शव को अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेज दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है अग्रिम कार्यवाही जारी है।


रिपोर्टर