अवैध रेत उत्खनन पर ठाणे सतर्कता पथक की बड़ी कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 30, 2025
- 103 views
तीन बार्ज और चार सक्शन पंप नष्ट, 25 लाख से अधिक का अवैध मूद्देमाल जब्त
भिवंडी। भिवंडी तालुका स्थित मौजे केवणी दिवे और डोंबिवली के मोठा गांव खाड़ी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर ठाणे जिला सतर्कता पथक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बार्ज और चार सक्शन पंप नष्ट कर दिए। कार्रवाई की भनक लगते ही बार्ज पर मौजूद कामगार पानी में कूदकर मौके से फरार हो गए। यह कार्रवाई जिल्हाधिकारी श्रीकृष्ण पांचाल, अपर जिल्हाधिकारी हरीचंद्र पाटील, उपजिल्हाधिकारी रूपाली भालके, उपविभागीय अधिकारी अमित सानप, रेतगट तहसीलदार अमोल कदम और जिल्हा खनिकर्म अधिकारी के मार्गदर्शन में ठाणे जिला सतर्कता पथक 1 और 2 की टीम ने की। पथक का नेतृत्व संजय जाधव और अरुण शेलार सहित अन्य अधिकारियों ने किया।
कार्रवाई दल को देखकर कामगारों ने भागने में ही भलाई समझी और पानी में कूदकर फरार हो गए। इसके बाद सतर्कता पथक ने खाड़ी में मिले तीनों बार्ज को पानी में डुबोकर और आग लगाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। खाड़ी किनारे रेत का अवैध भंडारण करने के लिए बनाई गई कूडियां भी तोड़ी गईं। कुल 129 ब्रास रेत जब्त की गई।अवैध उत्खनन में इस्तेमाल किए जा रहे मूद्देमाल की कीमत लगभग 25 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। पथक ने इस अभियान को पूरी तरह गोपनीय रखा, जिसके चलते रेत माफिया को इसकी भनक नहीं लगी और कार्रवाई सफल रही।नागरिकों का कहना है कि इस बड़े अभियान से अवैध रेत कारोबार पर लगाम लगेगी। साथ ही मांग की जा रही है कि सतर्कता पथक ऐसे अभियान आगे भी जारी रखे, ताकि अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर पूरी तरह रोक लग सके।


रिपोर्टर