12 क्विंटल कापर के साथ 15 तस्कर पकड़े गए

संवाददाता, पारसनाथ दुबे 

डिहरी आनसोन रोहतास।गयाजी की टीम ने स्थानीय थाना बारुण एवं औरंगाबाद अनुसंधान इकाई के हत्थे ।

 आरपीएफ डेहरी एवं स्थानीय थाना बारुण की बड़ी कार्यवाही चोरी हुए 12 क्विंटल कॉपर के साथ 15 अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफतार 


 बताते चलें कि अगस्त महीने में सोन नगर रेलवे स्टेशन के पास हाई स्पीड के लिए बनाए जा रहे निर्माणाधीन पावरग्रिड से अज्ञात लोगों ने उसमें लगे ट्रांसफार्मर से भारी मात्रा में कॉपर की चोरी कर ली थी, जिसके संबंध में स्थानीय थाना बारुण में संबंधित धारा में मामला पंजीकृत कर जांच कार्यवाही की जा रही थी। जांच के क्रम में ही मुखबिर खास से निरीक्षक राम विलास राम एवं थानाध्यक्ष बारूण रंजीत कुमार को इसमें संलिप्त तस्करों के सक्रियता की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू के निर्देश पर आरपीएफ के डेहरी पोस्ट एवं सीआईबी गयाजी ने स्थानीय थाना बारुण एवं औरंगाबाद अनुसंधान इकाई के अधिकारी एवं जवानों की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए टांसफार्मर से चोरी हुए करीब 12 क्विंटल कॉपर के साथ 03 वाहनों (एक स्कोर्पियो,एक बोलेरो एवं एक पिकअप)को बरामद करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के कुल 15 तस्करों को दिनांक-08-12-25 को गिरफ्तार किया गया। सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के वर्धमान के टार्जन रमेश गैंग के लिए कार्य करते थे। स्थानीय थाना बारुण द्वारा सभी को संबंधित कांड में कार्यवाही करते हुए न्यायालय में अग्रसारित किया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक औरंगाबाद ने आरपीएफ एवं स्थानीय थाना के इस कार्यवाही की सराहना करते हुए टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पुरस्कार के लिए नामित करने की बात कही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट