उत्तर प्रदेश से चोरी हुई लगभग 30 लाख की शराब रामगढ़ थाना क्षेत्र से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 22, 2025
- 16 views
संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- रामगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश से चोरी हुई लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की शराब को पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के सराय स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल परिसर से बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरे प्रकरण का खुलासा मोहनियां एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत तलाशपुर स्थित एक शराब ठेके से भारी मात्रा में शराब की चोरी की गई थी। चोरी की इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर यह सामने आया कि चोरी की गई शराब को बिहार के कैमूर जिले में छिपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैमूर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। रामगढ़ थाना पुलिस ने सराय स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल परिसर में छापेमारी की, जहां से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। मोहनियां एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता में बताया कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं। फिलहाल एक आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। कैमूर पुलिस ऐसे तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।


रिपोर्टर