बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के जन्मदिन मनाने को लेकर किया विशेष चर्चा

कैमूर।। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन मनाने को लेकर दुर्गावती प्रखंड के आनंद लोक होटल में एक बैठक किया गया। बैठक में केंद्रीय कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय नेता सह अधिवक्ता सुरेश राव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो, सासाराम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुमार, रामगढ़ विधायक सतीश कुमार सिंह पूर्व पिंटू यादव, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार, कैमूर जिला अध्यक्ष छोटेलाल राम, चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भानजी, राकेश कुमार,अब्दुल करीम अंसारी, ओम प्रकाश नारायण, शिव चरण दीवाना, विकास सिंह, परशुराम सिंह, संत लाल यादव, जगदीश राम, मुखलाल राम, भानु राम, बुद्धू राम, आदि लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि कैमूर जिला के मुख्यालय में बसपा सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया जाएगा। जन्मदिन को लेकर जिले भर में पोस्टर बैनर एवं हैंड बिल के साथ-साथ गांव-गांव जाकर प्रचार प्रचार करके व्यापक रूप से बड़े पैमाने पर जनता को भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट