नए साल पर मानवता की सेवा: सिसौड़ा मुखिया प्रदीप सिंह ने 200 से अधिक जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

कैमूर ।। नए साल के आगमन पर जहां लोग जश्न में डूबे हैं, वहीं 'कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच' ने सेवा की एक नई मिसाल पेश की है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में एक भव्य कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
​मुख्य अतिथि द्वारा शुभारंभ
​कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रखंड स्वच्छता पदाधिकारी (रामगढ़) अक्षय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने मंच के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीबों की मदद करना ही वास्तविक नए साल का उत्सव है।
​200 से अधिक लोगों को मिली राहत
​सिसौड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगजन, विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों के बीच 200 से अधिक कंबल बांटे गए। मुखिया प्रदीप सिंह ने बताया कि वे हर साल 1 जनवरी को नेक कार्य के साथ वर्ष की शुरुआत करते हैं ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके।
​लगातार जारी है सेवा का संकल्प
​मौके पर मौजूद समाजसेवी शेषनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया कि 'कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच' एक राष्ट्रीय एनजीओ के रूप में निरंतर सक्रिय है। उन्होंने याद दिलाया कि अभी हाल ही में 25 दिसंबर को मंच द्वारा 'महा मुकाबला-4 सह प्रतिभा खोज परीक्षा' का सफल आयोजन गोड़सरा पोखरा सूर्य मंदिर के प्रांगण में किया गया था। उन्होंने संकल्प दोहराया कि लोक कल्याण के ऐसे कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।
​इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
​बढ़ती ठंड और कोहरे के प्रकोप के बीच आयोजित इस सेवा कार्य में मंच के अनेक सदस्य और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
​प्रिंस कुमार मौर्य
​डॉ. छांगुर बिंद (बैसाखी वाले)
​सुमन्त बिंद एवं सुमन्त कुमार उर्फ लालू
​जयप्रकाश सिंह एवं नारदमुनि सिंह
​बृजमोहन राम, बिक्रम सिंह, दिलीप कुमार राय
​नीरज कुमार, धर्मेंद्र राम, बाबूलाल कुशवाहा सहित एकता मंच के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट