पारसनाथ पाठक ‘प्रसून’ की पुण्यतिथि पर सेवा कार्यों की मिसाल, डीएम ने कहा ऐसी पहल समाज को देती है नई दिशा

बरसठी (जौनपुर)। मीरगंज क्षेत्र के गोपालपुर गांव में रविवार को पारस-बेला न्यास के तत्वावधान में स्मृतिशेष पारसनाथ पाठक ‘प्रसून’ की पुण्यतिथि श्रद्धा, सम्मान और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र ने पारस प्रसून जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। अपने माता-पिता की स्मृति में गांवों में सेवा कार्य करना सामाजिक जिम्मेदारी का श्रेष्ठ उदाहरण है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मड़ियाहू की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के आयोजक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी श्री अनिल पाठक की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी राज्य सरकार द्वारा उन्हें एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जाना उनकी कार्यकुशलता, अनुभव और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है।कार्यक्रम में मछलीशहर के भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह तथा वरिष्ठ समाजसेवी जज सिंह अन्ना भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंच से महिलाओं को शॉल और कंबल वितरित किए, वहीं जज सिंह अन्ना की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।

इस अवसर पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को डेस्क-बेंच, स्वेटर तथा भोजन की थाली भेंट की गई। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल पाठक, अभिमन्यु पाठक एवं अरुण कुमार पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट