955 लीटर शराब के साथ डीसीएम कंटेनर जप्त चालक गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Jan 07, 2026
- 71 views
दुर्गावती संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय
दुर्गावती (कैमूर)- राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दहला मोड़ से बुधवार की अहले सुबह पुलिस ने सतर्कता पूर्वक वाहनों की जांच के दौरान एक डीसीएम कंटेनर से जो तिरपाल से ढक कर जा रहा था 955 लीटर शराब बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त रूप से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम गाड़ी से शराब लेकर बिहार में पहुंचाई जानी है जिस सूचना के बाद पुलिस ने सतर्कता पूर्वक अभियान चलाया और डीसीएम कंटेनर को रोककर तिरपाल को खोल तो देखा कि गाड़ी के अंदर भारी मात्रा में शराब की पेटियां लोड है।
जहां से वहान को अपने कब्जे में ले चालक के साथ थाने पहुंची। जब शराब की गिनती की जाने लगी तो गाड़ी से शराब कुल 955 लीटर बरामद की गई तथा डीसीएम के साथ गिरफ्तार चालक प्रमोद पांडे पिता सुधाकर पांडे उत्तर प्रदेश के जिला बलिया थाना गढ़वा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि हरियाणा से शराब पटना पहुंचाई जानी थी जिसकी कीमत लगभग ₹800000 बताई जाती है। पुलिस इस मामले में दुर्गावती थाने में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।


रिपोर्टर