ठंड से फसलों को परेशानी

संवाददाता पारसनाथ दुबे 

डेहरी आनसोन रोहतास।ठंड से फसल और जनजीवन व्यस्त हो गई है।लगता हैं कि इस ठंड के मौसम में आमजन बहुत प्रभावित हुए हैं और फसल का भी नुकसान होने वाला है इस शरद के मौसम में जिस तरह लोग परेशान है मकर संक्रांति तक मौसम रहेगा शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है इस ठंड के चलते लोग बचते रहे जिसके चलते घर से निकलना लोगों ने बंद कर दिया और सडके सुनसान हो गया ठंड के चलते रोड पर ट्रैफिक भी बहुत कम चल रहा है करीब 12:00 बजे के बाद दिन में हल्का धूप हुआ था लेकिन शाम ढलते ही ठंड बढ़ गया अभी फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है सबसे किसानों के भय है तिलहन दलहन ओर सरसों पर काफी प्रभाव पड़ेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट