बाल विवाह मुक्त कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यशाला


रोहतास ।महिला एवं बाल विकास निगम, रोहतास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 100 दिवसीय “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उच्च विद्यालय, चौखंडी पथ, सासाराम में किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व निगम के जिला परियोजना प्रबंधक मो0 शमीम अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्र प्रशासक,वन स्टॉप सेंटर एवं जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा छात्राओं एवं उपस्थित महिलाओं को मुख्य रूप से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान,बेटियों के महत्व, समान अधिकार,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,वन स्टॉप सेंटर,181 महिला हेल्पलाइन,जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र तथा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्राओं के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बेटियों के अधिकार,शिक्षा, स्वास्थ्य,मासिक धर्म,स्वच्छता एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रश्न शामिल थे। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 20 छात्राओं को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” लोगोयुक्त बैग एवं मेंस्ट्रअल ह्यगीने मैनेजमेंट किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीएचइडब्लू की वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ,कुमारी मेघा द्वारा किया गया, जिसमें छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने,सही निर्णय लेने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला मिशन समन्वयक,डॉ0 फरहत दुर्रानी द्वारा सभी छात्राओं एवं समुदाय को बाल विवाह न करने,बेटियों की शिक्षा को प्राथमिकता देने एवं लैंगिक समानता को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शिक्षित और सशक्त बेटी ही सशक्त समाज और राष्ट्र की नींव है। साथ ही सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ भी दिलायी गयी।

कार्यक्रम में डीएचइडब्लू के लेखा सहायक,विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकायें भी उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट