जनवरी के अंत में दयानंद चोरघे करेंगे पार्टी बदल

भिवंडी में 5 हजार कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में होगा भव्य प्रवेश समारोह

भिवंडी। ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब ठाणे जिला ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और डी. वाय. फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष दयानंद चोरघे के पार्टी प्रवेश को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। जनवरी माह के अंत तक वे किसी नए राजनीतिक दल में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि, किस पार्टी में प्रवेश करेंगे, इसका खुलासा वे प्रवेश की तारीख से दो दिन पहले पत्रकार परिषद के माध्यम से करेंगे।

नगर परिषद चुनावों की पृष्ठभूमि में प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के साथ मतभेद सामने आने के बाद दयानंद चोरघे ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उनके भविष्य के राजनीतिक कदम को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, उन्होंने तत्काल किसी भी दल में शामिल न होकर ‘वेट एंड वॉच’ की भूमिका अपनाई थी। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उनका पार्टी प्रवेश तय है। भिवंडी में आयोजित होने वाले एक भव्य सार्वजनिक सम्मेलन में वे अपने हजारों समर्थकों के साथ नए दल में शामिल होंगे। इस अवसर पर भिवंडी, शहापुर, मुरबाड़, कल्याण, बदलापुर, अंबरनाथ और पालघर जिले के वाडा क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सभापति-उपसभापति, वर्तमान व पूर्व सरपंच-उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, सहकार क्षेत्र के पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि करीब 5 हजार से अधिक कार्यकर्ता उनके साथ पार्टी प्रवेश करेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि वे किस पार्टी में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि जनवरी के अंत तक प्रवेश की तारीख घोषित की जाएगी और उसके दो दिन पहले वे स्वयं पत्रकारों को बता देंगे कि किस दल में जा रहे हैं।

दयानंद चोरघे के इतने बड़े जनाधार के साथ पार्टी प्रवेश से जिस भी दल में वे शामिल होंगे, उसकी राजनीतिक ताकत में बड़ा इजाफा होना तय माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, पहले से कमजोर स्थिति में चल रही कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका साबित हो सकता है। फिलहाल, चोरघे किस दल का दामन थामेंगे, यह रहस्य बना हुआ है, लेकिन पूरे जिले में उनके पार्टी प्रवेश को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट