शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख

रामपुर संवाददाता सूचित पाण्डेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर)- रविवार की रात्रि बेलाॅव थाना क्षेत्र के तराॅव गांव निवासी धनभरन बिंद के घर में शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया गनिमत यह रहा की उसे वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। धनभरन बिंद की पत्नी अपने मायके गई थी और धनभरन बिंद बाहर कमाने आस पड़ोस के लोग सोमवार के सुबह धनभरन बिंद के पत्नी अनिता देवी को सूचना दिया वह आई घर तो देखा कि समान जल कर राख हुआ है।


सामान कपड़ा चावल ₹35000 नगद जेवरात जलकर राख हो गया| जिसका कीमत करीब ₹100000 बताया जाता है| सूचना मिलते ही बेलांव थाना प्रशासन पहुंची तब तक समान चलकर राख हो गया था| राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार के द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है पंकज कुमार के द्वारा बताया गया की विभाग को रिपोर्ट भेज दूंगा|

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट