डीआरआई ने 17 करोड़ का विदेशी सिगरेट किया जप्त, चार लोग गिरफ्तार


*श्याम पांडेय*

नवी मुंबई : डीआरआई ने नवी मुंबई के कंटेनर पर कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ रुपए कीमत के विदेशी सिगरेट जब्त किया है | इसके साथ ही चार लोगो को भी गिरफ्तार की है | 


         मुंबई डीआरआई के अधिकारी को खुफिया जानकारी मिली थी इस सूचना के आधार पर डीआरआई की मुंबई यूनिट के  टीम ने नवी मुंबई  के एक गोदाम में छापा मारकर दुबई से आये एक कंटेनर से विदेशी सिगरेट बरामद किए  है । गोदाम से  पकड़ा गया कंटेनर में भरा सिगरेट  वाश बसेसिंग के नाम पर इंगलैंड  कंटेनर डिपो (आईसीडी) भेजा जा रहा था।इस कंटेनर में लगभग 650  कार्टन सिगरेट जब्त किया है |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट