भारतीय दलित पार्टी के द्वारा चकाई प्रखंड में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया।

 बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट

जमुई जिला के चकाई प्रखंड के अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के करही गांव में भारतीय दलित पार्टी के द्वारा  लोकसभा चुनाव के संबंध में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। भारतीय दलित पार्टी का संस्थापक श्री मैघी प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। भारतीय दलित पार्टी की अध्यक्षता कर रहे श्री यशवंत 

प्रसाद सिंह के  द्वारा जमुई लोकसभा के 2019 के प्रत्याशी अजय कुमार पासवान एवं गोड्डा लोकसभा के भावी 2019 के प्रत्याशी यशवंत प्रसाद सिंह उपस्थित थे। इन दोनों कार्यक्रम के पार्टी के संस्थापक श्री मैघी प्रसाद के द्वारा लोगों को बताया गया कि जमुई लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय कुमार पासवान जी दो सरकारी  नौकरी को छोड़कर जमुई लोक सभा का प्रतिनिधित्व करेंगे जो जमुई लोकसभा क्षेत्र के शिक्षा स्वास्थ एवं रोजगार पर विशेष फोकस कर विकास किया जाएगा साथ ही लोगों को शिक्षा रोजगार एवं स्वास्थ्य का समुचित व्यवस्था करेंगे और जमुई लोकसभा के स्थानीय निवासी को भारी बहुमत से लोगों की समस्याओं से अवगत कर सकेंगे और लोगों को शिक्षा को समवर्ती सूची से हटा कर केंद्रीय सूची में जोड़ने का काम करेंगे साथ ही भ्रष्टाचार दूर करने का संकल्प लिए और सीबीआई वृंद का कार्यालय हर जिला में खुलवाने का काम करेंगे जिससे भ्रष्टाचार दूर करेंगे । इस कार्यक्रम के जिला अध्यक्ष सवदेश साव

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार पासवान एवं जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार पासवान ,प्रदेश मीडिया प्रभारी लालू कुमार यादव ,मनोज कुमार यादव, अशोक कुमार भिखारी यादव, सुधीर सिंह, रूपेण दास, संजय सिंह, आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट