
महापौर और विधायक संदीप नाइक ने ऐरोली - दीघा विभाग में किया दौरा
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2019
- 318 views
*महापौर और विधायक संदीप नाईक ने ऐरोली - दीघा विभाग में किया दौरा*,
*श्याम पांडेय*
नवी मुंबई : महापौर जयवंत सुतार ने ऐरोली विधानसभा के सदस्य विधायक संदीप नाईक के साथ दीघा और ऐरोली विभाग का दौरा कर नमुमपा द्वारा मोहैया किया जानेवाला नागरी सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान दीघा प्रभाग समिती की अध्यक्ष दीपा गवते,नगरसेवक अनंत सुतार, नविन गवते, ॲड. अपर्णा गवते, शशिकला सुतार, परिवहन सदस्य विरेश सिंग आदि उपस्थित थे ।
ऐरोली विभाग के समता नगर आदि परिसर के नागरिको को समाधान कारक पानी की पूर्ति के दृष्टि से जलकुंभ निर्माण करने के मांग करने के लिए दौरा किया । इसके बाद महापौर ने सेक्टर 2 के नागरी आरोग्य केंद्रा और सेक्टर 3 के राजमाता जिजाऊ अस्पताल का दौर कर करून कार्यान्वित करने और मौलिक सूचना दिया । इस दौरे के दौरान नागरिको द्वारा दिया गया निवेदन को स्वीकार कर कार्यवाई करने का सूचना दिए । महापौर ने आगामी सन 2019-20 के मनपा अंदाज पत्रक के लिए नागरिको से अपना सूचना लिखित रूप में महापौर कार्यालय अथवा ईमेल jaywant_sutar@nmmconline.com पर भेजने का अपील किया ।
रिपोर्टर