पुलवामा में हुए शहीद जवानों को जीनीयस पब्लिक स्कूल सरोन के बच्चे बच्चियों तथा शिक्षकों ने कैंडल मार्च द्वारा श्रद्धांजली दी



बिहार से अनिल वर्मा की रिपोट


संवाददाता सरोन : मासूम एजुकेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित जीनियस पब्लिक स्कूल सरोन के बच्चे बच्चियों तथा शिक्षकों एवं समस्त सरोन वासियों ने पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के निर्देशक उज्जवल कुमार ने बताया कि जम्मू से वापस लौट रहे लगभग ढाई सौ भारतीय जवान बस पर सवार होकर आ रहे थे मौके पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक बस पर हमला बोल दिया जिससे 42 भारतीय जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए जिससे पूरा देश में मातम छा गया और यह घटना 14 फरवरी 2019 को हुआ कैंडल मार्च जीनीयस पब्लिक स्कूल सरोन से पूरे बाजार में बच्चे बच्चियों एवं शिक्षक तथा ग्रामवासी ने हाथ में जलाए कैंडल लिए वे पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादियों का बदला लो और हिंदुस्तान जिंदाबाद शहीद जवान अमर रहे भारत माता की जय का नारा लगाते हुए भ्रमण किए साथ ही विद्यालय के शिक्षक भीम लाल यादव शंकर कुमार यादव लाल मोहन दास सुनील सिंह अभय पांडे रोबिन मरांडी गोपाल मुर्मू तथा उपस्थित लोग विनय बरनवाल सीआरसीसी संजय कुमार चौधरी मोहम्मद सनी चंद्रदेव यादव निरंजन बरनवाल मोहम्मद अबुल कलाम परवेज आलम विशाल कुमार तथा समस्त सरोन वासी उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिए

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट