पुलवामा में आतंकी हमला को लेकर राजद युवा छात्र नेता ने सरोन बजार में किया पकिस्तान के खिलाफ नारेवाजी

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट (हिन्दी समाचार) 

बिहार ।। चकाई प्रखंड के सरोन बाजार में सभी राजद छात्र नेता ने निकाल कर पुलवामा आतंकी हमने को सभी छात्र छात्राओं ने भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी ।एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद  नारे दिया और साथ ही पाकिस्तानी से  बदला लेने का  दावा किया ।केडन मार्च उन सहिदो जवान के  बहुत ही अच्छी तरह से शहीद जवानों का श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और साथ ही है सरौन बाजार के तमाम लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने में लगे हुए थे और साथ ही उनका पुतला दहन किया गया। अभिषेक कुमार संतोष कुमार रितेश कुमार यादव मुन्ना कुमार यादव वाजिद आलम सुबोध कांत रंजन राज कपूर यादव रविंद्र राय राजेश दास विकास बर्नवाल गुड्डू वर्णवाल विवेक यादव निवास  कुमार मुकेश दास आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट