
जौनपुर में दर्दनाक हादसा, घर में घुसा ट्रक, दो बोटियों समेत मां की मौत चार घायल
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Feb 24, 2019
- 525 views
जौनपुर ।। आज तड़के बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जौनपुर में हुआ। मुंगराबादशाहपुर में जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर पान्डेयपुर (बुढिया के इनारा) के पास बेकाबू ट्रक घर में घुस गया। हादसे में दो बेटी और उनकी मां की मौत हो गई। तीनों मृतक रिश्तेदार दिनेश चन्द्र पांडेय के यहां आए हुए थे।
घटना रविवार की सुबह 4 बजे की है। जौनपुर से प्रयागराज की तरफ खाली ट्रक जा रहा था। ट्रक डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू हो गया।
इसके बाद दिनेश चन्द्र पांडेय के माकान मे घुस गया। चार कमरों का कच्चा माकान भरभरा कर ढह गया। आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के लोग अनहोनी की आशंका मे जग गए।
घटनास्थल पर पहुंचे वहां पहुंचे तो लोग नजारा देखकर दंग रह गए। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। घर में सो रही शशिकला मिश्रा (35) पत्नी बृजेश कुमार, व उसकी बेटी प्रज्ञा मिश्रा (15), रानी मिश्रा (5) बुरी तरह से घायल हो गई थी। सभी को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। हालत नाजुक देख तीनों घायलों को प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन तीनों की रास्ते में ही मौत हो गई। हादसे में रूद्र कुमार मिश्रा (18), सुजाता मिश्रा (45), इच्छा (5), बेबी (40), घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चारों घायलो को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है।
रिपोर्टर