
ग्राम पंचायत सदस्य सरकार बनाना भी जानते है और गिराना भी - दिनेश कुमार यादव दादा राष्ट्रीय महासचिव
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Mar 07, 2019
- 444 views
रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री
सुरियावां, भदोही ।। सुरियावा क्षेत्र के खरगपुर के ब्रम बाबा के स्थान पर चल रहे अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश कुमार यादव दादा ने कहा की आज 65दिन क्रमिक अनशन का हो गया लेकीन आज तक वर्तमान सरकार ने सुधि नही और ग्राम पंचायत सदस्य सरकार बनाना भी जानते है और सरकार गिराना भी जानते है ग्राम पंचायत सदस्य के विषय मे वर्तमान सरकार को विचार करना चाहिये और मांग को पुरा करना चाहिये क्योकी ग्राम पंचायत सदस्य हमेशा जनता के दुख सुख मे साथ देते है और एक ग्राम पंचायत सदस्य 10वोट किसी को भी दिलवा सकते लेकीन ग्राम पंचायत सदस्य के विषय मे किसी सरकार ने नही सोचा। अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम बहादुर बिन्द ने कहा की आज के समय मे ग्राम पंचायत सदस्य के अधिकार को लागू करना बहुत ही आवश्यक है जब दश के बड़ी पंचायत मे व प्रदेश के पंचायय मे वेतन,पेंशन मिलता है तो ग्राम पंचायत सदस्य को भी वेतन पेंशन मिलना चाहिये।इस अवसर पर राम बहादुर बिन्द,दिनेश कुमार यादव दादा,कपिल बिन्द,पारस यादव,उमाशंकर,पन्ना बनवासी,पण्डा यादव,माधो यादव,पारस यादव,भारत गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर