जमुई के डीएम-एसपी ने कहा- राजनीतिक दल हटा लें अपने बैनर- पोस्टर, नियमों का करें पालन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 12, 2019
- 425 views
जमुई (राजेश कुमार) ।। देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जमुई जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी है. इसको लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी जे रेड्डी ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर तैयारी की विस्तृत जानकारी दी. जिले में रविवार से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को क्षेत्र में लगे पोस्टर – बैनर हटा लेने के लिए एक दिन की मोहलत दी गई है.
इसके बाद एफआईआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जमुई लोक सभा का चुनाव प्रथम चरण में होना है. इसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी होगी तथा 25 मार्च तक नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ईवीएम रेंडमाइजेशन तथा स्ट्रांग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिए जाने की बात कही है.
डीएम ने चुनाव में मतदान व मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों व उनके समर्थकों द्वारा किए जा रहे किसी भी प्रयास पर नजर रखने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठित किया गया है. इसके अलावा आपत्तिजनक उत्तेजक भाषणों पर निगरानी के लिए वीडियो सर्विलांस टीम तथा वीडियो भ्यूईंग टीम का गठन किया गया है. एसपी जे रड्डी ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग से पारा मिलिट्री की 61 कंपनियां मांगी गई है.
जिले में 1267 मतदान केंद्रों को तीन श्रेणी में बांटा गया है जिसमें 355 मतदान भवन नक्सल प्रभावित तथा 387 मतदान भवन संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. थाना से लेकर जिला स्तर तक क्विक रिएक्शन टीम गठित किए गए हैं. मतदान प्रभावित करने वाले 3000 लोगों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
14 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव अग्रसारित किया गया है जो हर दिन जिले के दूसरे छोर पर अवस्थित थाने में जाकर हाजिरी देंगे. साथ ही असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की भी पूरी तैयारी की गई है. 17 जनवरी से अबतक 15 आग्नेयास्त्र एवं एक बम बरामद किए गए हैं. 877 वारंट तामिला के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
प्रथम पेज का प्रशिक्षण 14 से
14 मार्च से प्रथम फेज में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. दूसरे फेज में 27 मार्च से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है. चुनाव कार्य में 11837 कर्मी लगाए गए हैं जिसमें मतदानकर्मियों की संख्या 7100 होगी. शेष रिजर्व में रहेंगे.
जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में विधान सभावार मतदान केंद्र संख्या
एक नजर में क्षेत्र व क्रम संख्या-मतदान केंद्र मतदाता
तारापुर 164———324 —-306342
शेखपुरा 169——–263—–242045
सिकंदरा 240——–308—-283360
जमुई 241———298—-288563
झाझा 242———-336—-311488
चकाई 243———-321—-277598
—————————–
कुल मतदान केंद्र- 1863 – 17,09,396
चुनाव प्रक्रिया एक नजर में
अधिसूचना जारी होने की तिथि———-18 मार्च
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि—25 मार्च
नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा की तिथि——-26 मार्च
नामांकन पत्र वापसी की तिथि ——–28 मार्च
मतदान की तिथि ——–11 अप्रैल
मतगणना की तिथि ———-23 मई
बनाए जाएंगे 100 गुलाबी मतदान केन्द्र
जिले में 100 गुलाबी बूथ बनाने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलते ही गुलाबी मतदान केंद्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. गुलाबी बूथ पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसका उद्देश्य महिलाओं को मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना है
रिपोर्टर