जालेशवर यादव बने किसान कामगार मोर्चा के सचीव

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

चकाई प्रखण्ड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के रंगनिया गांव के निवासी जालेशवर प्रसाद यादव को किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश इकाई का संगठन सचिव मनोनित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल सिंह की अध्यक्षता में जालेशवर प्रसाद यादव को किसान कामगार मोर्चा का संगठन सचिव सह जमुई जिला उपाध्यक्ष मनोनवन का पत्र देते हुए संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट