चकाई प्रखंड के लोहहिना गांव में पानी नहीं मिलने के कारण से ग्रामीण हो रही है परेशान




चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के अन्तर्गत ग्राम लौसिंगना कुमहार टोली में पानी की घोर समस्या है।कुमहार टोली 13 न.वार्ड में पड़ता है।अपनी प्यास  बुझाने के लिए एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित जोरिया से पानी लाना पड़ता है।सात निशचय योजना के तहत पताल बोरिंग किया गया है लेकिन वो उपर लौसिंगना टोला में किया गया।जिसकी  एक किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।उपर टोला में बोरिंग होने से नीचे कुमहार टोली लोग काफी परेशान में हैं।पहले भी ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दे चुके हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणोंको आश्वासन दिया कि ज्लद ही पानी की समस्या का समाधान किया जायगा।लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी आभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।कंचन दैवी,कमली दैवी,बीरमा दैवी,ललिता दैवी,सोनी दैवी,नीलू दैवी,संगिता दैवी,सुनीता दैवी,अनिता दैवी,दुलारी दैवी,नकूल पंडित,बुरहान पंडित,संतोष पंडित,दिलीप पंडित,पंकज कुमार,सुरेश पंडित,संजय पंडित।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट