जमुई जिला के चकाई के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों को लगी गोली ,जंगल से कई सामान बरामद



 बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट


लोकसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए झारखंड बिहार के जंगलों में नक्सलियों की जमावड़ा होने की गुप्त सूचना पर गिरिडीह एवं जम्मू पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच जंगलों में मुठभेड़ हो गई ।इस दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को गोली मार लगी है बताया जा रहा है कि एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है तथा मुठभेड़ जारी है ।दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है।


 झारखंड के गिरिडीह एवं बिहार के जमुई पुलिस को लगातार सीमावर्ती जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी ।इस दौरान पुलिस द्वारा जंगलों में गिरिडीह एवं जबल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अभियान चला रही थी इसी बीच पुलिस टीम को देखते ही नक्सलियों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग होने लगी ।सुरक्षाबलों ने फौरन मोर्चा संभाल  जवाबी फायरिंग करने लगी।


 समाचार प्रेषण तक मुठभेड़ जारी है दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है मौके पर गिरिडीह जिला एवं जमुई जिला की पूरी पुलिस फोर्स जंगलों को घेरकर कार्रवाई कर रही है इस कार्रवाई के दौरान जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा खाना बनाने का सामान बरामद किया है।


 फिलहाल जंगलों में तलाशी अभियान जारी है इस ऑपरेशन में झारखंड के देवरी चतरो ,भेलवाघाटी ,एवं चकाई जमुई  चकाई सी आर पी एफ चकाई पुलिस जमुई पुलिस तथा सीआरपीएफ सहित अन्य टीम शामिल है ।घटना स्थल पर जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार झाझा डीएसपी भास्कर रंजन चकाई पुलिस इंस्पेक्टर चंदेश्वर पासवान सहित अन्य अधिकारी कमान संभाल तैनात हैं और छानबीन की करवाई जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट