चकाई प्रखण्ड अंतर्गत तीन व्यक्ति की मौत

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। चकाई प्रखण्ड अंतर्गत पराची पंचायत के तेतरीया गाँव में मालती देवी उम्र 30वर्ष, उनकी बेटी सरस्वती 10बर्ष  कुमारी, बेटा रंजित कुमार 4 महीना का था जो कि इनकी शादी करीब 2009 में हुई थी। मालती देवी का पति का नाम लोचन राणा, ससुर बाली राणा, देवर मखन राणा बताया जा रहा है। इन सभी लोगो ने शादी होने के बाद दहेज की मांग को लेकर लड़की के पिता हर हमेशा प्रताडित करते रहता था और लोचन राणा ने दुसरी शादी भी किया था। चकाई थाना पुलिश इस घटना की छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट