स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 03, 2019
- 630 views
सुईथाकलां जौनपुर : विकास खण्ड स्थिति अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय सदरुद्दीन पुर में बुधवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने दीप प्रज्ज्वलित व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, देश भक्ति गीत ,पुलवामा आतंकी हमला पर नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित समस्त लोगो का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के विकास में शिक्षकों के साथ क्षेत्रीय लोगो व अभिभावकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।अभिभावकों के सक्रिय सहयोग से बच्चों में ही नही शिक्षकों में भी अपने उद्देश्य को प्राप्त करने का बल मिलता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुइथाकलां के खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन पाठक ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में अब अंग्रेजी माध्य्म के विद्यालय संचालित है ।जहाँ विद्वान शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।सभी क्षेत्रवाशियो से नामांकन पर जोर दिए।मुख्य रूप से सदरुद्दीन पुर के प्रधान श्री अखण्ड प्रताप सिंह,डॉ उमेश चन्द्र तिवारी गुरुजी ,पत्रकार संतोष दीक्षित, प्रणय तिवारी,कमलेश तिवारी,राजेश चौबे,शिक्षक रवींद्र भाष्कर , दुष्यन्त मिश्र, डॉ रणंजय सिंह,संजय सिंह, दिनेश ,इंद्रजीत ,पंकज ,अरुण सिंह, ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा, सुधाकर सिंह,पशुपतिनाथ सिंह, अमित सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया।मुख्य अथिति ने बच्चों को एकेडमिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।
रिपोर्टर