
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए गए पूर्व सांसद भूदेव चौधरी चकाई थाने में किया गया प्राथमिकी दर्ज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 04, 2019
- 320 views
फोटो- पोस्टर हटाते अंचलाधिकारी एवं अवर निरीक्षक
लोकेसन चकाई
जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट 9431422329
जमुई से महागठबंधन के उम्मीदवार भूदेव चौधरी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं। बुधवार को भूदेव चौधरी के कई पोस्टर को सरौन काली मंदिर से प्रशासन नें जब्त किया। ये पोस्टर तब नजर में आया जब वर्तमान सांसद चिराग पासवान का काफिला पूजा अर्चना करने सरौन काली मंदिर पहुंचा। इसी बीच किसी नें इसकी खबर चकाई अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा को दी। सूचना मिलते ही श्री झा अवर निरीक्षक संजीत कुमार, विभांशु शेखर भाष्करम एवं बीएमपी के जवानों के साथ सरौन काली मंदिर पहुंचे तथा पोस्टर को जब्त कर लिया। इस संबंध में पूछे जाने पर श्री झा ने बताया कि इस तरह पोस्टर चिपकाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर