अवैध रूप से उत्खनन कर ले जा रहे बालु से भरे एक ट्रेक्टर वाहन को पुलिस ने किया जप्त

सोनो से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

सोनो ।। मंगलवार की सुबह सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से उत्खनन कर ले जा रहे बालु से भरा एक ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया है । सोनो थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह ए० एस० आई० रामप्रकाश राम अपने सैफ बलों के साथ गस्ती पर निकले थे।

तभी गुप्त सूचना मिली कि डुमरी गांव के समीप स्थित बरनार नदी के घाट पर एक ट्रेक्टर पर अवैध रूप से उत्खनन कर बालु लोड किया जा रहा है , सुचना मिलते ही पेट्रोलिंग पर निकले सभी लोग उक्त घाट पर पहुंचे और बालु से भरा ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर सोनो थाना लेकर चले आए । ट्रेक्टर चालक ओर मजदूर पुलिस जीप को अपनी ओर आता देख भाग निकला ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट