सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, मारा गया जिला परिषद का छोटा भाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Apr 17, 2019
- 523 views
जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोट
जमुई ।। बिहार-झारखंड बॉर्डर के समीप देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवाघाटी सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे।वहीं एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया था. इसमें एक चकाई भाग संख्या-1 के जिलापरिषद सदस्य रामलखन मुर्मू का छोटा भाई मणिकांत मुर्मू था. मणिकांत चकाई के पोझा पंचायत के बेहरा गांव निवासी था. जिला परिषद सदस्य रामलखन तीन भाई हैं, जिसमें रामलखन दूसरे व मारा गयी भाई तीसरे नंबर पर था. रामलखन ने कहा कि उनका भाई कभी नक्सली संगठन में नहीं रहा है. वह अपने गांव बेहरा में राशन की दुकान चलाता था.और अपनी पढ़ाई भी करता था.वह रविवार की रात आर्केस्ट्रा देखने गया हुआ था.वही परिजनों द्वारा बॉडी को लाने के लिए देवरी थाना भेजा गया है. फिलहाल झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है.वही मृतक की पत्नी और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है
रिपोर्टर