हाई टेंशन तार गिरने से गरीब किसानों की गेहूँ की फसल जलकर खाक।
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 18, 2019
- 915 views
सुइथाकला ,जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील के सुइथाकला ब्लॉक के कम्मरपुर गाँव में दोपहर 1 बजे हाई टेंशन के तार के गिरने से गाँव के कई किसानों की करीब 15 बीघे की फसल जलकर खाक हो गई।
ये घटना घोर विभागीय लापरवाही मानी जाएगी। विभाग के जर्जर तारों की वजह से कितने परिवार के मुँह का साल भर का निवाला खत्म हो गया।
लेखपाल को फोन द्वारा सूचना देने के बाद उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और संभावित मदद दिलाने का भरोसा दिया। बाद में सरपतहाँ थाने की पुलिस भी मौके पर आई और कानूनी मदद करने का आश्वासन दिया।
अनंतु ,श्यामलाल ,बुद्धु ,रामचेत, बृजलाल ,चौथी ,बुझावन ,सिठ्ठू , आदि कई गरीब किसानों की फसल पूरी तरह खाक हो गई जबकि इन लोगों ने दोपहर में पावर हाउस वालों को लाइन जोड़ने से मना किया था। उन किसानों के अनुसार ये घटना अक्सर हर साल होती रहती है , फिर भी विभाग वाले तार की मरम्मत नही कर रहे है । किसानों के आक्रोश को भाँपते हुए लाइन कर्मचारी मेन पावर हाउस से ताला लगा के भाग खड़े हुए।फिलहाल दोष देने न देने से इन गरीबों का कोई भला नहीं होने वाला जब तक प्रशासन द्वारा इनको उचित मदद नहीं किया जाता।
रिपोर्टर