जीवन संगिनी से वरण से पहले किया दूल्हे ने मतदान

गौराबादशाहपुर ,(जौनपुर)।  जिले के गौराबादशाहपुर पोलिंग बूथ नंबर 42 पर विवाह करने के लिए जा रहे  दूल्हे ने आज लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के अवसर पर  सर्वप्रथम राष्ट्र के लिए मतदान किया दूल्हे करुणा प्रति त्रिपाठी पुत्र ब्रह्म देव त्रिपाठी ने मतदान के बाद कहा की जनतंत्र के महाकुंभ में गोते लगाने के बाद मैं अपनी जीवन संगिनी को वरण करने के लिए जा रहा हूं आज का दिन मेरे लिए बड़ा ही सौभाग्यशाली है यह दिन पूरे जीवन में एक यादगार रहेगा ।


दूल्हा बने करुणा पति को महाराष्ट्र के समाज सेवी और व्यवसाई गौराबादशाहपुर निवासी मोहन उपाध्याय ने जहां यह प्रेरणा दी, वहीं वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए बारात में भी शामिल होने के लिए रवाना हुए। उपस्थित लोगों में इस बात की चर्चा रही कि ऐसे व्यस्त कार्यक्रम में भी समय निकाल कर देश के लिए समय निकालकर मतदान करना अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को पूर्ण करना है। दूल्हे के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में प्रशंसा हो रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट