
महिला एवं बच्चे की लाश जंगल से बरामद,शव की नही हो पाई पहचान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- May 24, 2019
- 1416 views
चकाई से लालू यादव से साथ मनोज कुमार की रिपोट
जमुई, चकाई ।। शुक्रवार को चंद्रमंडीह थाना के अति नक्सल प्रभावित कारीझाल जंगल से पुलिस को एक महिला एवं बच्चे की लाश मिली है.महिला की लाश क्षत-विक्षत अवस्था मे जंगल मे पड़ा मिला.फिलहाल लाश की शिनाख्त नही हो पाई है.बताया जा रहा है की महिला की हत्या दो-तीन दिनों पूर्व की गई है.हत्या की वजह पुलिस तलाश रही है.पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है ।
इस सम्बंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया की अहले सुबह सूचना मिली की चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित पटना मोड़ के समीप होटल के पीछे बने बीएसएल टावर स्थित कारीझाल जंगल में एक 35 वर्षिय महिला एवं 2 वर्ष के बच्चे की पड़ा हुआ है.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एके आजाद,सब इंस्पेक्टर रंजीत रंजन एसटीएफ एवं सेप जवानों के साथ जंगल पहुँचे.कागज़ी कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया.वही पुलिस टीम द्वारा लाश की पहचान करने की काफी कोशिश की गई मगर लाश का शिनाख्त नही हो पाया.हालांकि पुलिस हर बिंदु की पड़ताल कर रही है.महिला ने आत्महत्या किया या फिर किसी नक्सल या अपराधीक,पारिवारिक घटना है इस बिंदु की तह तक जाने में पुलिस जुटी हुई है.वही थानाध्यक्ष ने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.लाश सड़ चुका है और बदबू आ रही थी.काफी मुश्किल से शव को निकाला जा सका है.बहुत जल्द महिला एवं उसके बच्चे की शिनाख्त कर ली जाएगी.मौके पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद,सब इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहित एसटीएफ एवं सेप जवान मौजूद थे ।
रिपोर्टर