जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक मास्केट एवं 500 किलो का केन बम किया बरामद

चकाई से मनोज कुमार यादव की रिपोट

जमुई, चंद्रमंडीह ।। जमुई एसपी जगुनाथ रेड्डी के निर्देश पर झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन के नेतृत्व में चंद्रमंडीह, सिमुलतला,कोबरा एवं टेक्निकल सेल की टीम द्वारा जमुई पुलिस के लिए सिरदर्द बना चंद्रमंडीह थाना इलाके का कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम के खिलाफ छापेमारी की गई.पुलिस की छापेमारी में कुख्यात नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटा था.जिसे जमुई पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले ही उसके मंसूबों को नाकामयाब कर दिया.वही पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.पुलिस ने 500 किलो ग्राम का केन बम और एक मास्केट बरामद किया है ।

झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया की चंद्रमंडीह थाना इलाके का कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.सूचना के आलोक में जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया.टीम में सिमुलतला थानाध्यक्ष बीरभद्र सिंह,चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष एके आजाद,सीआरपीएफ कोबरा एवं टेक्निकल सेल के अलावे पुलिस बल की टीम शामिल किया गया.टीम द्वारा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मंझली जंगल में सर्च अभियान चलाकर एक केन बम और एक मास्केट बरामद किया गया.बताया जाता है की रमेश हेम्ब्रम जंगल में मिट्टी के नीचे केन बम को गाड़कर रखा था ताकि सुनियोजित किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सके.वही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया.वही बरामद किए गए केन बम को जंगल मे ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया ।

बतादे की हाल के दिनों में भागलपुर आईजी विनोद कुमार,मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज ने जमुई के तमाम अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक कर नक्सलियों एवं अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया था.अधिकारी द्वय के निर्देश के बाद जमुई पुलिस अपराधियों एवं नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.वही पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका रमेश हेम्ब्रम लगातार घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटा रहता है.पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है.अगर समय रहते जमुई पुलिस ने बम को बरामद नही किया होता तो शायद बड़ी घटना घट सकती थी ।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुंगेर रेंज डीआईजी मनु महाराज ने बताया की कुख्यात नक्सली रमेश हेम्ब्रम किसी बड़ी घटना की अंजाम देने की फिराक में था.जिसे जमुई पुलिस द्वारा उसके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया.नक्सली एवं अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.अपराध करने वाले को बख्शा नही जाएगा.पुलिस की नज़र इनकी हरेक गतिविधि पर है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट