दिमागी बुखार का कहर, एक हफ्ते में 31 बच्चों की मौत
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 10, 2019
- 525 views
बिहार ।। बिहार में हर साल गर्मियों में चमकी यानी दिमागी बुखार (एईएस) की बीमारी बच्चों पर काल बनकर टूटती है। मुजफ्फरपुर जिले में यह बीमारी खतरनाक रूप धारण कर चुकी है। एक हफ्ते के भीतर दिमागी बुखार से 31 बच्चों की मौत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में छह बच्चों की मौत हुई है।
उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर व आसपास के जिलों में चमकी व तेज बुखार जैसी घातक बीमारी बच्चों पर कहर बरपा रही है। अब यह जानलेवा बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है। रविवार को सुबह से शाम तक महज 12 घंटे में एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में 23 गंभीर बच्चों को भर्ती किया गया। इन नये मरीजों में तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य बच्चों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया। एक हफ्ते के भीतर चमकी बुखार के 75 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 50 मरीजों का एसकेएमसीएच व केजरीवाल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्टर