
प्रेमी के साथ भाग रही विवाहिता को परिजनों ने पकड़ा
- Hindi Samaachar
- Jun 19, 2019
- 291 views
जौनपुर ।। जफराबाद स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ घर से भाग रही विवाहिता को परिजनों ने पकड़ लिया। आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। कस्बे के एक मुहल्ले की 25 वर्षीय महिला की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी उसका पति फेरी करता है। पड़ोस के एक युवक से उसका अंतरंग संबंध हो गया। इसकी भनक लगने पर पति नजर रखने लगा। मंगलवार को पति के घर से जाने के बाद महिला अपनी डेढ़ बरस की बेटी को लेकर घर से निकल पड़ी। पड़ोस के एक युवक को शक हुआ तो उसने उसके पति को जानकारी दी। पति कुछ लोगों के साथ उसकी खोज करने लगा। पत्नी स्टेशन पर एकांत में बैठी मिली। उसका प्रेमी भी पास में दिख गया। पति व साथ गए लोगों ने प्रेमी को पकड़कर पीटना शुरु कर दिया। इसी दौरान वह मौका पाकर भाग गया। घटना से दुखी पति ने अपने ससुर को बुलाकर पत्नी को मायके भेज दिया।
रिपोर्टर