
प्रेमी के संग पत्नी ने मिलकर रचा पति का मौत की साजिश
- Hindi Samaachar
- Jun 23, 2019
- 230 views
जौनपुर ।। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर अकबर गांव निवासी महेंद्र मौर्य की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला घोंटकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पत्नी का चालान कर दिया। फरार प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मृतक के पुत्र व पुत्री की घटना में संलिप्तता से इन्कार किया है।
शुक्रवार की सुबह महेंद्र मौर्या (35) की घर में संदिग्ध स्थिति में चारपाई पर चादर से ओढ़ाई गई लाश मिली थी। मृतक के गले व चेहरे पर खरोंच के घाव थे। रात में दंपती के बीच प्रेमी की मौजूदगी में झगड़ा हुआ था। शव को देखने के बाद ही मृतक के भाई राजेंद्र ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी कि महेंद्र की हत्या उसकी पत्नी शशिकला ने पुत्र चंदन, पुत्री कोमल व अपने प्रेमी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गड़ैला गांव निवासी अखिलेश यादव के साथ मिलकर की है। मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शशिकला व चंदन को हिरासत में ले लिया था जबकि अखिलेश यादव लाइन बाजार थाना क्षेत्र के ही विशेषरपुर चौराहा पर स्थित अपनी मिठाई की दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया था। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई। इसमें डाक्टरों ने स्पष्ट लिखा की महेंद्र की मौत गला घोंटने से हुई है। हत्या की पुष्टि होते ही पुलिस ने शशिकला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान शशिकला ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। छानबीन में हत्या में मृतक के पुत्र चंदन व पुत्री कोमल की कोई भूमिका नहीं पाई गई है।
रिपोर्टर