नेपाली पत्नी ने पति से की गुजारे भत्ते की माँँग

जौनपुर ।। नेपाल से आई चंदिका ने चंदवक निवासी पति मनीष से गुजारा मांगते हुए घरेलू हिसा का मुकदमा दायर कर दिया। वह मंगलवार को दीवानी न्यायालय पहुंची। महिला ने बताया कि नेपाल में मोबाइल टावर में काम करने वाले मनीष से उसकी शादी हुई थी। वह ससुराल आई। उसका आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। उनकी प्रताड़ना से पेट में पल रहे भ्रूण की मृत्यु हो गई। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए। पति का दूसरी महिला से संबंध है।

नेपाल के नुवाकोट जिला निवासी चंदिका ने चंदवक निवासी मनीष सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिसा की दरखास्त देते हुए गुजारा भत्ता की मांग किया, कि मनीष नेपाल में मोबाइल टावर का काम करता था। वहीं उससे जान पहचान हो गई। शादी की बात कह कर अपने गांव लाया तथा हिदू रीति-रिवाज से उससे शादी की। बाद में दहेज में 5 लाख रुपये और चार चक्का गाड़ी की मांग को लेकर पति व ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे। पति का दूसरी महिला से संबंध था। वह कहते थे कि तुम्हें अय्याशी के लिए शादी करके लाया हूं। दूसरी शादी कर लूंगा। उसका बच्चा वादिनी के पेट में था। पति व ससुराल वालों ने उसे इतना मारा पीटा कि गर्भ में पल रहे भ्रूण की मृत्यु हो गई। मनीष उसके साथ जंगली, वहशी हैवानों की तरह व्यवहार करता था। 29 जून 2019 को 9:00 बजे सुबह उसके सारे गहने व कपड़े रख कर उसे मारपीट कर ससुराल वाले घर से निकाल दिए। इसके बाद वह मायके चली आई और भूखमरी के कगार पर है। उसने प्रतिमाह गुजारा भत्ता की पति से मांग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट