
खाना बनाते समय महिला झुलसी ,मौत
- Hindi Samaachar
- Jul 03, 2019
- 253 views
जौनपुर ।। मड़ियाहूं क्षेत्र के डेरारपुर गांव में सोमवार की रात बिजली चालित हीटर पर खाना बनाते समय बुरी तरह से झुलस जाने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। गांव निवासी शांति देवी (45) पत्नी कमलेश विश्वकर्मा हीटर पर भोजन बना रही थी। इसी दौरान हीटर में करेंट उतरने से वह चिपककर बुरी तरह से झुलस गई।किसी तरह परिजनों ने उसे हीटर से अलग किया। आनन-फानन नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले आए। चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्टर