
ऑनलाइन बुलेट मंगाने को लेकर युवक हुआ जालसाजी का शिकार
- Hindi Samaachar
- Jul 03, 2019
- 242 views
जौनपुर ।। मामला खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर की है ।ऑनलाइन सेकेंड हैंड बुलेट बाइक खरीदने के चक्कर में इमामपुर गांव निवासी युवक जालसाजी का शिकार हो गया। जालसाज ने दो बार में 22 हजार रुपये बैंक खाते में जमा कराने के बाद बाइक नहीं भेजी। भुक्तभोगी की तहरीर पर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फेसबुक पर सेकेंड हैंड बुलेट मोटर साइकिल की आनलाइन बिक्री का प्रचार देखकर उक्त गांव निवासी संजय सोनी ने उसमें दिए गए मोबाइल फोन नंबर पर संपर्क किया। काल रिसीव करने वाले ने अपना नाम सुजीत सिंह और प्रयागराज जिले के तेलियरगंज थाना क्षेत्र के रसूलाबाद का निवासी बताया। उसने अपनी बुलेट की कीमत 60 हजार रुपये बताई। सस्ती कीमत के चलते झांसे में आकर संजय ने उसके बताए बैंक खाते में दो किस्तों में क्रमश: छह हजार व 16 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जालसाज ने संजय सोनी के मोबाइल फोन पर बुलेट व आरसी बुक की फोटो भेजकर 30 जून तक ट्रांसपोर्टर के माध्यम से बुलेट उसके घर पहुंच जाने की बात कही। तय समय के दूसरे दिन भी जब बाइक घर नहीं पहुंची तो उसका माथा ठनका। उसने मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो स्विच आफ मिला। तीसरे दिन भी जब संपर्क नहीं हो सका तब संजय को आभास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। उसने जालसाज के बताए नाम व पता के आधार पर थाने में तहरीर दी।
रिपोर्टर