
दुकान कब्जा करने को लेकर हुई मारपीट, फायरिंग
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2019
- 281 views
जौनपुर ।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर, करीमपुर खुर्द गांव में शुक्रवार देर रात दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई की। घटना की वजह एक दुकान पर कब्जा करने का प्रयास बताया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उसे जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई गई। बहरहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस चौबाहां निवासी बीरे तिवारी तथा उसके भाई मनीष उर्फ छोटू, जगदीशपुर निवासी हरिवंश मिश्रा, अनुराग मिश्रा, सभाशंकर मिश्रा, अमित पांडेय सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, फायरिग, सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।नेवादा निवासी राकेश मिश्रा ने कुछ दिनों पहले पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार स्थित मौर्या कटरा में एक दुकान में ताला लगा दिया था। उनके परिजनों का कहना है कि राकेश ने दुकान कटरे के मालिक से एग्रीमेंट कराई है। यह बात पूरा कटरा कब्जाने के प्रयास में लगे कुछ दबंगों को नागवार लगी। उनके मुताबिक आरोपित लोगों ने पूरा कटरा जबरन कब्जा किया हुआ है। शुक्रवार देर शाम राकेश अपने चचेरे भाई के साथ करीमपुर खुर्द गांव स्थित डढ़वा ब्रह्म-बाबा के स्थान पर आयोजित भंडारे में शामिल होने गए थे। वहां पहले से ही उनके विपक्षी भी मौजूद थे। चर्चा है कि वहीं पर मामले में सुलह-समझौते की भी बात होनी थी। बताया जाता है कि बात शुरू होने के बाद कहासुनी में तब्दील हो गई और विपक्षी उनकी वहीं पिटाई करने के बाद मौके से फरार हो गए। कथित तौर पर इस दौरान फायरिग भी की गई। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में राकेश को सीएचसी सुइथाकलां ले गए। जहां से मेडिकल के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जौनपुर रेफर कर दिया। देर रात पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर