सुलतानपुर : नेटवर्क खराब होने से शहर का सारा जीवन रहा अस्त-व्यस्त

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुलतानपुर ।। जिले में मोबाइल सेवा की हालत बेहद खराब है। बीएसएनएल समेत सभी संचार कंपनियों का नेटवर्क ध्वस्त है। शहर के पॉश इलाकों में भी मोबाइल पर बात करना मुश्किल हो गया है। कालड्राप, आवाज ब्रेक होने व नेट की धीमी रफ्तार से हजारों उपभोक्ता परेशान हैं। सेवा प्रदाता कंपनियां ग्राहकों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती हैं, जिसके चलते समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

गत करीब तीन माह से शहर से लेकर गांव तक के मोबाइल यूजर कमजोर नेटवर्क की समस्या का सामना कर रहे हैं। जिला मुख्यालय पर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, प्रधान डाकघर, जिला अस्पताल, दिवानी न्यायालय, कलेक्ट्रेट, सदर तहसील व एआरटीओ कार्यालय जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर नेटवर्क नहीं मिलता है। ग्रामीणांचल में लम्भुआ, चांदा, दोस्तपुर, कादीपुर, बल्दीराय, हलियापुर, कूरेभार, दूबेपुर, भदैंया, कुड़वार, जयसिंहपुर, करौंदीकला व मोतिगरपुर समेत तकरीबन सभी ब्लॉकों में मोबाइल सेवा का बुरा हाल है।

डिजिटल इंडिया प्रोगाम को झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को खराब मोबाइल सेवा से झटका लग रहा है। कैशलेश लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ऑनलाइन बैंकिग व्यवस्था को प्रमुखता दे रही है। ज्यादातर खाताधारक मोबाइल बैंकिग के जरिए भुगतान करते हैं। जिसमें इंटरनेट की धीमी गति से बाधा उत्पन्न हो रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट